RBI ने क्यों लगाया था प्रतिबंध?

 RBI ने क्यों लगाया था प्रतिबंध?

– दरअसल, RBI ने 23 अप्रैल, 2021 के आदेश में अमेरिकन एक्सप्रेस पर 1 मई, 2021 से अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों को शामिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

– अमेरिकन एक्सप्रेस पर भुगतान प्रणाली डेटा (पेमेंट सिस्टम डाटा) के स्टोरेज के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया था।

– भारत के कानून के अनुसार पेमेंट सिस्‍टम का डेटा का सर्वर भारत में ही रखना जरूरी है।


प्रतिबंध कैसे हटा?

– अमेरिकन एक्सप्रेस ने RBI के भुगतान प्रणाली डेटा (पेमेंट सिस्टम डाटा) के स्टोरेज के निर्देशों का अनुपालन कर लिया है।

– इसीलिए अब इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है।


RBI

गवर्नर- शक्तिकांत दास


—————–

10. परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Nuclear Tests) कब मनाया जाता है?


a. 28 अगस्त

b. 29 अगस्त

c. 30 अगस्त

d. 31 अगस्त


Answer: b. 29 अगस्त


– इस दिन का उद्देश्य परमाणु हथियार परीक्षण विस्फोटों या किसी अन्य परमाणु विस्फोटों के प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को घोषित किया हुआ है।



Comments

Popular posts from this blog

सप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद

What is the Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS-NavIC)?

Interpol launches first-ever metaverse