भारत के प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 ❣️💐भारत के  प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  💐❣️


1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ?

A.खजुराहो ✅✅

B.मिनाक्षी

C.सूर्य

D.तिरुपति


2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?

A.चालुक्य

B.होयसल

C.पूर्वी गंग ✅✅

D.शुंग


3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?

A.अर्जुन देव ✅✅

B.रामदास

C.हरगोविन्द

D.तेग बहादुर


4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?

A.कोरंगनाथ मंदिर

B.चोलेश्वर मन्दिर

C.वृहदेश्वर मन्दिर ✅✅

D.उपर्युक्त सभी


5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?

A.राजेन्द्र चोल

B.राजराज प्रथम

C.कृष्णदेव राय

D.नरसिंह देव द्वितीय  ✅✅


6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ?

A.तिरुवन्नमलई

B.मदुरै

C.चिदंबरम ✅✅

D.मैसूर


7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ?

A.जजाति केसरी ने ✅✅

B.लालातेंदु केसरी ने

C.नरसिंह द्वितय ने

D.प्रताप रुद्रदेव ने


8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

A. बिहार

B.गुजरात ✅✅

C. ओड़िशा

D. बंगाल


9.  (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है?

A. कोणार्क का सूर्य मंदिर ✅✅

B. मारतंड का सूर्य मंदिर

C. मोढरा का सूर्य मंदिर

D. होयस्लेश्वर का मंदिर


10. वैष्णो देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है?

A. हिमाचल प्रदेश में

B. उत्तराखंड में

C. जम्मू-कश्मीर ✅✅

D. गुजरात में

Comments

Popular posts from this blog

सप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद

What is the Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS-NavIC)?

Interpol launches first-ever metaverse